ज़िंदगी की आँधी में ज़ेहन का शजर तन्हा
ज़िंदगी की आँधी में ज़ेहन का शजर तन्हा
तुम से कुछ सहारा था आज हूँ मगर तन्हा

@javed-akhtar
Contemporary poet of sher, ghazal, and nazm — weaving emotion and rhythm into words loved across the Hindi–Urdu world. Contemporary poet of sher, ghazal, and nazm — weaving emotion and rhythm into words loved across the Hindi–Urdu world. Contemporary poet of sher, ghazal, and nazm — weaving emotion and rhythm into words loved across the Hindi–Urdu world.
Followers
0
Content
124
Likes
0
ज़िंदगी की आँधी में ज़ेहन का शजर तन्हा
तुम से कुछ सहारा था आज हूँ मगर तन्हा
इक पल ग़मों का दरिया, इक पल ख़ुशी का दरिया
रूकता नहीं कभी भी, ये ज़िन्दगी का दरिया
मिसाल इस की कहाँ है कोई ज़माने में
कि सारे खोने के ग़म पाए हम ने पाने में
जाते जाते वो मुझे अच्छी निशानी दे गया
उम्र भर दोहराऊँगा ऐसी कहानी दे गया
आप भी आइए, हम को भी बुलाते रहिए
दोस्ती जुर्म नहीं, दोस्त बनाते रहिए
तुमको देखा तो ये ख़याल आया
ज़िन्दगी धूप तुम घना साया
तमन्ना फिर मचल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम भी बदल जाए अगर तुम मिलने आ जाओ
आज मैंने अपना फिर सौदा किया
और फिर मैं दूर से देखा किया
फिरते हैं कब से दर-ब-दर अब इस नगर अब उस नगर इक दूसरे के हम-सफ़र मैं और मिरी आवारगी
ना-आश्ना हर रह-गुज़र ना-मेहरबाँ हर इक नज़र जाएँ तो अब जाएँ किधर मैं और मिरी आवारगी
ब-ज़ाहिर क्या है जो हासिल नहीं है
मगर ये तो मिरी मंज़िल नहीं है
हम ने ढूँढ़े भी तो ढूँढ़े हैं सहारे कैसे
इन सराबों पे कोई उम्र गुज़ारे कैसे
किन लफ़्ज़ों में इतनी कड़वी इतनी कसीली बात लिखूँ
शे'र की मैं तहज़ीब निभाऊँ या अपने हालात लिखूँ
ख़्वाब के गाँव में पले हैं हम
पानी छलनी में ले चले हैं हम
शुक्र है ख़ैरियत से हूँ साहब
आप से और क्या कहूँ साहब
वो ढल रहा है तो ये भी रंगत बदल रही है
ज़मीन सूरज की उँगलियों से फिसल रही है
जिस्म दमकता, ज़ुल्फ़ घनेरी, रंगीं लब, आँखें जादू
संग-ए-मरमर, ऊदा बादल, सुर्ख़ शफ़क़, हैराँ आहू
हमारे दिल में अब तल्ख़ी नहीं है
मगर वो बात पहले सी नहीं है
शहर के दुकाँ-दारो कारोबार-ए-उल्फ़त में सूद क्या ज़ियाँ क्या है तुम न जान पाओगे
दिल के दाम कितने हैं ख़्वाब कितने महँगे हैं और नक़्द-ए-जाँ क्या है तुम न जान पाओगे
मेरे दिल में उतर गया सूरज
तीरगी में निखर गया सूरज
किस लिए कीजे बज़्म-आराई
पुर-सुकूँ हो गई है तन्हाई