Shayari Page
GHAZAL

शुक्र है ख़ैरियत से हूँ साहब

शुक्र है ख़ैरियत से हूँ साहब

आप से और क्या कहूँ साहब

अब समझने लगा हूँ सूद-ओ-ज़ियाँ

अब कहाँ मुझ में वो जुनूँ साहब

ज़िल्लत-ए-ज़ीस्त या शिकस्त-ए-ज़मीर

ये सहूँ मैं कि वो सहूँ साहब

हम तुम्हें याद करते रो लेते

दो-घड़ी मिलता जो सुकूँ साहब

शाम भी ढल रही है घर भी है दूर

कितनी देर और मैं रुकूँ साहब

अब झुकूँगा तो टूट जाऊँगा

कैसे अब और मैं झुकूँ साहब

कुछ रिवायात की गवाही पर

कितना जुर्माना मैं भरूँ साहब

Comments

Loading comments…
शुक्र है ख़ैरियत से हूँ साहब — Javed Akhtar • ShayariPage