@zubair-ali-tabish
Zubair Ali Tabish shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Zubair Ali Tabish's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
94
Likes
चाहत में मर जाने वाली लड़की हो
तुम सचमुच अफ़साने वाली लड़की हो
हाल न पूछो मोहन का
सब कुछ राधे राधे है
किसी का हाथ थाम लूँ मैं
वो तन्हा मिल गया तो क्या कहूँगा
चूड़ियाँ बेच के वो मेरे लिए लायी 'गिटार'
तार छेड़ूँ तो खनकने की सदा आती है
के 'हैलो' सुनते ही कट कर दिया है उसने मेरा फ़ोन
खुदा का शुक्र है आवाज़ तो पहचानता है वो
भरे हुए जाम पर सुराही का सर झुका तो बुरा लगेगा
जिसे तेरी आरज़ू नहीं तू उसे मिला तो बुरा लगेगा
वो जिस ने आँख अता की है देखने के लिए
उसी को छोड़ के सब कुछ दिखाई देता है
अपना कंगन समझ रही हो क्या
और कितना घुमाओगी मुझ को
तुम्हारा सिर्फ़ हवाओं पे शक गया होगा
चराग़ ख़ुद भी तो जल जल के थक गया होगा
आज तो दिल के दर्द पर हँस कर
दर्द का दिल दुखा दिया मैं ने