@dagh-dehlvi
Dagh Dehlvi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Dagh Dehlvi's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
92
Likes
ना-रवा कहिए ना-सज़ा कहिए
कहिए कहिए मुझे बुरा कहिए
अच्छी सूरत पे ग़ज़ब टूट के आना दिल का
याद आता है हमें हाए ज़माना दिल का
आरज़ू है वफ़ा करे कोई
जी न चाहे तो क्या करे कोई
बात मेरी कभी सुनी ही नहीं
जानते वो बुरी भली ही नहीं
अजब अपना हाल होता जो विसाल-ए-यार होता
कभी जान सदक़े होती कभी दिल निसार होता
ले चला जान मिरी रूठ के जाना तेरा
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा
ग़ज़ब किया तिरे वअ'दे पे ए'तिबार किया
तमाम रात क़यामत का इंतिज़ार किया
उज़्र आने में भी है और बुलाते भी नहीं
बाइस-ए-तर्क-ए-मुलाक़ात बताते भी नहीं
आप का ए'तिबार कौन करे
रोज़ का इंतिज़ार कौन करे
तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था
न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था