Shayari Page
GHAZAL

दिल गया तुम ने लिया हम क्या करें

दिल गया तुम ने लिया हम क्या करें

जाने वाली चीज़ का ग़म क्या करें

हम ने मर कर हिज्र में पाई शिफ़ा

ऐसे अच्छों का वो मातम क्या करें

अपने ही ग़म से नहीं मिलती नजात

इस बिना पर फ़िक्र-ए-आलम क्या करें

एक साग़र पर है अपनी ज़िंदगी

रफ़्ता रफ़्ता इस से भी कम क्या करें

कर चुके सब अपनी अपनी हिकमतें

दम निकलता हो तो हमदम क्या करें

दिल ने सीखा शेवा-ए-बेगानगी

ऐसे ना-महरम को महरम क्या करें

मा'रका है आज हुस्न ओ इश्क़ का

देखिए वो क्या करें हम क्या करें

आईना है और वो हैं देखिए

फ़ैसला दोनों ये बाहम क्या करें

आदमी होना बहुत दुश्वार है

फिर फ़रिश्ते हिर्स-ए-आदम क्या करें

तुंद-ख़ू है कब सुने वो दिल की बात

और भी बरहम को बरहम क्या करें

हैदराबाद और लंगर याद है

अब के दिल्ली में मोहर्रम क्या करें

कहते हैं अहल-ए-सिफ़ारिश मुझ से 'दाग़'

तेरी क़िस्मत है बुरी हम क्या करें

Comments

Loading comments…