@murli-dhakad
Murli Dhakad shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Murli Dhakad's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
36
Likes
जाम कहने सुनने को कहानी रह गया है
और पीने को बस पानी रह गया है
बताता हूँ राह राहगीरों को अब
राह में ही कहीं खो गया हूँ मैं
तुम्हारी आँखों से मैं खूबसूरत हूँ वरना
चाँद की अपनी कोई रोशनी नही होती
आबोदाने के ख़ातिर एक चिड़िया
खुद पिंजरे में आ बैठती है
दुनिया का तो पता नहीं
आदमी एक बहाना है
हमसे क्या मान सम्मान की बातें 'रिंद'
हमने शराब के लिए किताबें बेची है
फरिश्ते फुर्सत में बैठकर लिखते हैं किसी का खराब होना
हर अंगूर की किस्मत में नहीं होता है शराब होना
मेरी उंगलियों में पड़ गई है गिरहें तेरे गेसुओं की
आजकल किसी भी बात पर अकड़ जाती है
आईने के दोनों तरफ मुजरिम खड़ा है और
लोग हैं कि आईने को गुनहगार बताते हैं
किताबें खूबसूरत है, चेहरे स्याह है
शायद इसीलिए ये दुनिया तबाह है