@kaifi-azmi
Kaifi Azmi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Kaifi Azmi's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
89
Likes
लो पौ फटी वो छुप गई तारों की अंजुमन
लो जाम-ए-महर से वो छलकने लगी किरन
अज़ीज़ माँ मिरी हँसमुख मिरी बहादुर माँ
तमाम जौहर-ए-फ़ितरत जगा दिए तू ने
ज़बाँ को तर्जुमान-ए-ग़म बनाऊँ किस तरह 'कैफ़ी'
मैं बर्ग-ए-गुल से अंगारे उठाऊँ किस तरह 'कैफ़ी'
नुक़ूश-ए-हसरत मिटा के उठना, ख़ुशी का परचम उड़ा के उठना
मिला के सर बैठना मुबारक तराना-ए-फ़त्ह गा के उठना
मस्त घटा मंडलाई हुई है
बाग़ पे मस्ती छाई हुई है
ये साँप आज जो फन उठाए
मिरे रास्ते में खड़ा है