Shayari Page
NAZM

मस्त घटा मंडलाई हुई है

मस्त घटा मंडलाई हुई है

बाग़ पे मस्ती छाई हुई है

झूम रही हैं आम की शाख़ें

नींद सी जैसे आई हुई है

बोलता है रह रह के पपीहा

बर्क़ सी इक लहराई हुई है

लहके हुए हैं फूल शफ़क़ के

आतिश-ए-तर छलकाई हुई है

शेर मिरे बन बन के हुवैदा

क़ौस की हर अंगड़ाई हुई है

रेंगते हैं ख़ामोश तराने

मौज-ए-हवा बल खाई हुई है

रौनक़-ए-आलम सर है झुकाए

जैसे दुल्हन शर्माई हुई है

घास पे गुम-सुम बैठा है 'कैफ़ी'

याद किसी की आई हुई है

Comments

Loading comments…
मस्त घटा मंडलाई हुई है — Kaifi Azmi • ShayariPage