@kaif-bhopali
Kaif Bhopali shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Kaif Bhopali's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
49
Likes
गर्दिश-ए-अर्ज़-ओ-समावात ने जीने न दिया
कट गया दिन तो हमें रात ने जीने न दिया
जिस पे तिरी शमशीर नहीं है
उस की कोई तौक़ीर नहीं है
सलाम उस पर अगर ऐसा कोई फ़नकार हो जाए
सियाही ख़ून बन जाए क़लम तलवार हो जाए
न आया मज़ा शब की तन्हाइयों में
सहर हो गई चंद अंगड़ाइयों में
जब हमें मस्जिद जाना पड़ा है
राह में इक मय-ख़ाना पड़ा है