Shayari Page
GHAZAL

गर्दिश-ए-अर्ज़-ओ-समावात ने जीने न दिया

गर्दिश-ए-अर्ज़-ओ-समावात ने जीने न दिया

कट गया दिन तो हमें रात ने जीने न दिया

कुछ मोहब्बत को न था चैन से रखना मंज़ूर

और कुछ उन की इनायात ने जीने न दिया

हादसा है कि तिरे सर पे न इल्ज़ाम आया

वाक़िआ है कि तिरी ज़ात ने जीने न दिया

'कैफ़' के भूलने वाले को ख़बर हो कि उसे

सदमा-ए-तर्क-ए-मुलाक़ात ने जीने न दिया

Comments

Loading comments…