नेकियों के ज़ुमरे में भी ये काम कर जाओ
नेकियों के ज़ुमरे में भी ये काम कर जाओ
मुस्कुरा के थोड़ा सा मेरे ज़ख़्म भर जाओ

@unknown
Contemporary poet of sher, ghazal, and nazm — weaving emotion and rhythm into words loved across the Hindi–Urdu world. Contemporary poet of sher, ghazal, and nazm — weaving emotion and rhythm into words loved across the Hindi–Urdu world. Contemporary poet of sher, ghazal, and nazm — weaving emotion and rhythm into words loved across the Hindi–Urdu world.
Followers
0
Content
71
Likes
0
नेकियों के ज़ुमरे में भी ये काम कर जाओ
मुस्कुरा के थोड़ा सा मेरे ज़ख़्म भर जाओ
ला पिला दे साक़िया पैमाना पैमाने के बा'द
बात मतलब की करूँगा होश आ जाने के बा'द
ख़ंजर-ए-शब जो उतर जाएँगे आँखों में मिरी
मंज़र-ए-रफ़्ता ठहर जाएँगे आँखों में मिरी
तुम चुप रहे पयाम-ए-मोहब्बत यही तो है
आँखें झुकीं नज़र की क़यामत यही तो है
तू ने अपना जल्वा दिखाने को जो नक़ाब मुँह से उठा दिया
वहीं महव-ए-हैरत-ए-बे-ख़ुदी मुझे आइना सा बना दिया