Shayari Page
GHAZAL

तू ने अपना जल्वा दिखाने को जो नक़ाब मुँह से उठा दिया

तू ने अपना जल्वा दिखाने को जो नक़ाब मुँह से उठा दिया

वहीं महव-ए-हैरत-ए-बे-ख़ुदी मुझे आइना सा बना दिया

वो जो नक़्श-ए-पा की तरह रही थी नुमूद अपने वजूद की

सो कशिश ने दामन-ए-नाज़ की उसे भी ज़मीं से मिटा दिया

रग-ओ-पै में आग भड़क उठी फुंके है पड़ा ये सभी बदन

मुझे साक़िया मय-ए-आतिशीं का ये जाम कैसा पिला दिया

जभी जा के मकतब-ए-इश्क़ में सबक़-ए-मक़ाम-ए-फ़ना लिया

जो लिखा पढ़ा था 'नियाज़' ने सो वो साफ़ दिल से भुला दिया

Comments

Loading comments…
तू ने अपना जल्वा दिखाने को जो नक़ाब मुँह से उठा दिया — Unknown • ShayariPage