@nawaz-deobandi
Nawaz Deobandi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Nawaz Deobandi's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
24
Likes
वो रुला कर हँस न पाया देर तक
जब मैं रो कर मुस्कुराया देर तक
वो पूँछते फिरते हैं मेरे बारे में सबसे
इक मेरा भी शायर है उसे तुमने सुना क्या?
उस के क़त्ल पे मैं भी चुप था मेरा नम्बर अब आया
मेरे क़त्ल पे आप भी चुप हैं अगला नम्बर आपका है
हाल-ए-दिल सबसे छुपाने में मजा आता है
आप पूछें तो बताने में मजा आता है
भूके बच्चों की तसल्ली के लिए
माँ ने फिर पानी पकाया देर तक
बदनज़र उठने ही वाली थी किसी की जानिब
अपने बेटी का ख़याल आया तो दिल काँप गया
तेरे आने की जब ख़बर महके
तेरी खुश्बू से सारा घर महके
अंजाम उसके हाथ है आग़ाज़ करके देख
भीगे हुए परों से ही परवाज़ करके देख
भूलना चाहा अगर उस को कभी
और भी वो याद आया देर तक
सच बोलने के तौर-तरीक़े नहीं रहे
पत्थर बहुत हैं शहर में शीशे नहीं रहे