@jigar-moradabadi
Jigar Moradabadi shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Jigar Moradabadi's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
74
Likes
पहले तो हुस्न-ए-अमल हुस्न-ए-यक़ीं पैदा कर
फिर इसी ख़ाक से फ़िरदौस-ए-बरीं पैदा कर
आई जब उन की याद तो आती चली गई
हर नक़्श-ए-मा-सिवा को मिटाती चली गई
साक़ी की हर निगाह पे बल खा के पी गया
लहरों से खेलता हुआ लहरा के पी गया
बंगाल की मैं शाम-ओ-सहर देख रहा हूँ
हर चंद कि हूँ दूर मगर देख रहा हूँ
अपना ही सा ऐ नर्गिस-ए-मस्ताना बना दे
मैं जब तुझे जानूँ मुझे दीवाना बना दे
वही है शोर-ए-हाए-ओ-हू, वही हुजूम-ए-मर्द-ओ-ज़न
मगर वो हुस्न-ए-ज़िंदगी, मगर वो जन्नत-ए-वतन
वो कब के आए भी और गए भी नज़र में अब तक समा रहे हैं
ये चल रहे हैं, वो फिर रहे हैं, ये आ रहे हैं वो जा रहे हैं