Shayari Page
NAZM

साक़ी की हर निगाह पे बल खा के पी गया

साक़ी की हर निगाह पे बल खा के पी गया

लहरों से खेलता हुआ लहरा के पी गया

बे-कैफ़ियों के कैफ़ से घबरा के पी गया

तौबा को तोड़-ताड़ के थर्रा के पी गया

ज़ाहिद! ये तेरी शोख़ी-ए-रिन्दाना देखना

रहमत को बातों बातों में बहला के पी गया

सर-मस्ती-ए-अज़ल मुझे जब याद आ गई

दुनिया-ए-ए'तिबार को ठुकरा के पी गया

आज़ुर्दगी-ए-ख़ातिर-ए-साक़ी को देख कर

मुझ को ये शर्म आई कि शर्मा के पी गया

ऐ रहमत-ए-तमाम मिरी हर ख़ता मुआफ़

मैं इंतिहा-ए-शौक़ में घबरा के पी गया

पीता बग़ैर इज़्न ये कब थी मिरी मजाल

दर-पर्दा चश्म-ए-यार की शह पा के पी गया

उस जान-ए-मय-कदा की क़सम बारहा 'जिगर'

कुल आलम-ए-बसीत पे मैं छा के पी गया

Comments

Loading comments…
साक़ी की हर निगाह पे बल खा के पी गया — Jigar Moradabadi • ShayariPage