@firaq-gorakhpuri
Firaq Gorakhpuri shayari collection includes sher, ghazal and nazm available in Hindi and English. Dive in Firaq Gorakhpuri's shayari and don't forget to save your favorite ones.
Followers
0
Content
66
Likes
बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
सर में सौदा भी नहीं दिल में तमन्ना भी नहीं
लेकिन इस तर्क-ए-मोहब्बत का भरोसा भी नहीं
किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी
सितारों से उलझता जा रहा हूँ
शब-ए-फ़ुर्क़त बहुत घबरा रहा हूँ
आई है कुछ न पूछ क़यामत कहाँ कहाँ
उफ़ ले गई है मुझ को मोहब्बत कहाँ कहाँ
ज़िंदगी दर्द की कहानी है
चश्म-ए-अंजुम में भी तो पानी है
रात भी नींद भी कहानी भी
हाए क्या चीज़ है जवानी भी
आँखों में जो बात हो गई है
इक शरह-ए-हयात हो गई है
कुछ इशारे थे जिन्हें दुनिया समझ बैठे थे हम
उस निगाह-ए-आश्ना को क्या समझ बैठे थे हम
आज भी क़ाफ़िला-ए-इश्क़ रवाँ है कि जो था
वही मील और वही संग-ए-निशाँ है कि जो था