खाली बैठे हो तो एक काम मेरा कर दो ना

खाली बैठे हो तो एक काम मेरा कर दो ना

मुझको अच्छा सा कोई जख्म अदा कर दो ना

ध्यान से पंछियो को देते हो दाना पानी

इतने अच्छे हो तो पिंजरे से रिहा कर दो ना

जब करीब आ ही गये हो तो उदासी कैसी

जब दीया दे ही रहे हो तो जला कर दो ना