इसी ख़ुशी ने मेरा दम निकाल रखा है

इसी ख़ुशी ने मेरा दम निकाल रखा है

की उसने अब भी मेरा गम संभाल रखा है

मैं खाक ही तो हूँ आखिर मेरा बनेगा क्या

मुझे कुम्हार ने चक्कर में डाल रखा है

और मेरे खिलाफ मिले है कई सबूत मगर

मेरे वकील ने जज को संभाल रखा है