चल ख़्वाहिश की बात करेंगे
चल ख़्वाहिश की बात करेंगे
ख़ाली डिश की बात करेंगे
पहले प्यासे तो बन जाओ
फिर बारिश की बात करेंगे
आना टूटा रिश्ता लेकर
गुंजाइश की बात करेंगे
बन्दे इक दो सज्दे करके
फ़रमाइश की बात करेंगे
तुम औरों के शेर सुनाओ
हम ताबिश की बात करेंगे