चल दिए फेर कर नज़र तुम भी
चल दिए फेर कर नज़र तुम भी
ग़ैर तो ग़ैर थे मगर तुम भी
ये गली मेरे दिलरुबा की है
दोस्तों ख़ैरियत इधर तुम भी
मुझपे लोगों के साथ हँसते हो
लोग रोएँगे ख़ास कर तुम भी
मुझको ठुकरा दिया है दुनिया ने
मैं तो मर जाऊँगा अगर तुम भी
उसकी गाड़ी तो जा चुकी 'ताबिश'
अब उठो जाओ अपने घर तुम भी