अक़्ल ने अच्छे अच्छों को बहकाया था
अक़्ल ने अच्छे अच्छों को बहकाया था
शुक्र है हम पर कुछ वहशत का साया था
तुम ने अपनी गर्दन ऊँची ही रक्खी
वरना मैं तो माला लेकर आया था
मैं अब तक उसके ही रंग में रंगा हूँ
जिसने सबसे पहले रंग लगाया था
मेरी राय सबसे पहले ली जाये
मैंने सबसे पहले धोख़ा खाया था
सबको इल्म है फूल और ख़ुश्बू दोनों में
सबसे पहले किसने हाथ छुड़ाया था
इक लड़की ने फिर मुझको बहकाया है
इक लड़की ने अच्छे से समझाया था