अपने बच्चों से बहुत डरता हूँ मैं
अपने बच्चों से बहुत डरता हूँ मैं
बिल्कुल अपने बाप के जैसा हूँ मैं
जिनको आसानी से मिल जाता हूँ मैं
वो समझते है बहुत सस्ता हूँ मैं
जा नदी से पूँछ शैराबी मेरी
किस घड़े ने कह दिया प्यासा हूँ मैं
मेरी ख्वाहिश है कि दरवाजा खुले
वरना खिड़की से भी आ सकता हूँ मैं
दूसरे बस तोड़ सकते है मुझे
सिर्फ अपनी चाबी से खुलता हूँ मैं