Shayari Page
GHAZAL

ज़ियादा कुछ नहीं हिम्मत तो कर ही सकते हैं

ज़ियादा कुछ नहीं हिम्मत तो कर ही सकते हैं

इक अच्छे काम की नीयत तो कर ही सकते हैं

ख़ुदा के हाथ से लिक्खा मुक़द्दर अपनी जगह

हम उसके बन्दे हैं मेहनत तो कर ही सकते हैं

ग़रीब लोग मरम्मत न कर सकें तो क्या

शिकस्ता घर की हिफ़ाज़त तो कर ही सकते हैं

हमारे बच्चे इजाज़त तलब नहीं करते

मगर बताने की ज़हमत तो कर ही सकते हैं

हज़ारों साल गुज़ारे हैं मुक़तदी रह कर

इक-आध बार इमामत तो कर ही सकते हैं

तो क्या हुआ जो शरीके-हयात बन न सके

तुम्हारी शादी में शिरकत तो कर ही सकते हैं

Comments

Loading comments…