GHAZAL•
इससे आपका दुख भी हो जाएगा अच्छा खासा कम
By Zia Mazkoor
इससे आपका दुख भी हो जाएगा अच्छा खासा कम
मुझ पर गुज़रे लम्हों में से कर दो बस एक लम्हा कम
बड़े-बड़े शहरों में कोई कैसे किसी से प्यार करे
जितने आमने सामने घर है उतना आना जाना कम
उसके पिस्टल से एक गोली कम होने का मतलब है
अपने शहर में उड़ने वाले गोल से एक परिंदा कम
कल तो वो और उसकी कश्ती बस जलने ही वाले थे
दरिया उस पर काफी गरम था लेकिन आग से थोड़ा कम
सदके जाऊँ उन चीजों पर जिनको उसके हाथ लगे
अजब मैकेनिक था वो जिसने तोड़ा ज़्यादा जोड़ा कम