GHAZAL•
हम तो आपसे अच्छी बातें करते हैं
By Zia Mazkoor
हम तो आपसे अच्छी बातें करते हैं
आप ही हम से ऐसी बातें करते हैं
मिलने पर चुप लग जाती है दोनों को
फ़ोन पर अच्छी खासी बातें करते हैं
लोग तो करते होंगे उसके बारे में
पर जो शहर के दर्ज़ी बातें करते हैं
बिन देखे ईमान नहीं ला सकता मैं
और वो ग़ैर-यक़ीनी बातें करते हैं
पीर फ़कीर तो चुप ही रहते हैं "मज़कूर"
दुनियादार ही दीनी बातें करते हैं