Shayari Page
GHAZAL

हम तो आपसे अच्छी बातें करते हैं

हम तो आपसे अच्छी बातें करते हैं

आप ही हम से ऐसी बातें करते हैं

मिलने पर चुप लग जाती है दोनों को

फ़ोन पर अच्छी खासी बातें करते हैं

लोग तो करते होंगे उसके बारे में

पर जो शहर के दर्ज़ी बातें करते हैं

बिन देखे ईमान नहीं ला सकता मैं

और वो ग़ैर-यक़ीनी बातें करते हैं

पीर फ़कीर तो चुप ही रहते हैं "मज़कूर"

दुनियादार ही दीनी बातें करते हैं

Comments

Loading comments…