GHAZAL•
अजीब हादसा हुआ अजीब सानेहा हुआ
By Zia Mazkoor
अजीब हादसा हुआ अजीब सानेहा हुआ
मैं जिंदगी की शाख से हरा भरा जुदा हुआ
वो खद्दोखाल देख कर सभी के होश उड़ गए
नहीं के सिर्फ आईना हवास वाख़्ता हुआ
हवा चली तो उसकी शाल मेरी छत पे आ गिरी
ये उस बदन के साथ मेरा पहला राब़्ता हुआ