Shayari Page
GHAZAL

उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले

उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले

मैं चाहता भी यही था वो बेवफ़ा निकले

किताब-ए-माज़ी के औराक़ उलट के देख ज़रा

न जाने कौन सा सफ़हा मुड़ा हुआ निकले

मैं तुझ से मिलता तो तफ़्सील में नहीं जाता

मिरी तरफ़ से तिरे दिल में जाने क्या निकले

जो देखने में बहुत ही क़रीब लगता है

उसी के बारे में सोचो तो फ़ासला निकले

तमाम शहर की आँखों में सुर्ख़ शो'ले हैं

'वसीम' घर से अब ऐसे में कोई क्या निकले

Comments

Loading comments…
उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले — Waseem Barelvi • ShayariPage