Shayari Page
GHAZAL

चाँद का ख़्वाब उजालों की नज़र लगता है

चाँद का ख़्वाब उजालों की नज़र लगता है

तू जिधर हो के गुज़र जाए ख़बर लगता है

उस की यादों ने उगा रक्खे हैं सूरज इतने

शाम का वक़्त भी आए तो सहर लगता है

एक मंज़र पे ठहरने नहीं देती फ़ितरत

उम्र भर आँख की क़िस्मत में सफ़र लगता है

मैं नज़र भर के तिरे जिस्म को जब देखता हूँ

पहली बारिश में नहाया सा शजर लगता है

बे-सहारा था बहुत प्यार कोई पूछता क्या

तू ने काँधे पे जगह दी है तो सर लगता है

तेरी क़ुर्बत के ये लम्हे उसे रास आएँ क्या

सुब्ह होने का जिसे शाम से डर लगता है

Comments

Loading comments…
चाँद का ख़्वाब उजालों की नज़र लगता है — Waseem Barelvi • ShayariPage