GHAZAL•
तेरे पीछे होगी दुनिया पागल बन
By Varun Anand
तेरे पीछे होगी दुनिया पागल बन
क्या बोला मैंने कुछ समझा? पागल बन
सहरा में भी ढूँढ ले दरिया पागल बन
वरना मर जाएगा प्यासा पागल बन
आधा दाना आधा पागल नइँ नइँ नइँ
उसको पाना है तो पूरा पागल बन
दानाई दिखलाने से कुछ हासिल नही
पागल खाना है ये दुनिया पागल बन
देखें तुझको लोग तो पागल हो जाएँ
इतना उम्दा इतना आला पागल बन
लोगों से डर लगता है तो घर में बैठ
जिगरा है तो मेरे जैसा पागल बन