GHAZAL•
जलवे तुझे दिखाएँगे बस इंतिज़ार कर
By Varun Anand
जलवे तुझे दिखाएँगे बस इंतिज़ार कर
हम कौन हैं बताएँगे बस इंतिज़ार कर
जी भर के हमको ख़ून के आँसू रूला तू आज
कल हम तुझे रुलाएँगे बस इंतिज़ार कर
जब तक क़लम से काम चलेगा चलाएँगे
फिर तेग़ भी उठाएँगे बस इंतिज़ार कर
ख़ामोश हैं तो गूँगा समझ बैठा है हमें
हम शोर भी मचाएँगे बस इंतिज़ार कर
मसनद पे तुझको हमने बिठाया है ये न भूल
हम ही तुझे उठाएँगे बस इंतिज़ार कर