NAZM•
सुनो सहेली कहूँ पहेली
By Unknown
सुनो सहेली कहूँ पहेली
है जो कोई बूझे
सोचो समझो और फिर पूछो
अगर तुम्हें ना सूझे
सोच समझ कर कहना सुनना
अपना एक उसूल
फूलों में है सब से प्यारा
भला कौन सा फूल
सोसन टेसू कमल मोतिया
रात की रानी चम्पा
न न सूरज-मुखी चमेली
दिन का राजा गेंदा
इन का क्या है मुरझाएँ तो
ख़ाक बनें या धूल
कपड़ा बन कर जो तन ढाँके
वो कपास का फूल
देख भाल कर जाँच परख कर
कहना सच्ची बात
धातों में है बड़े काम की
भला कौन सी धात
जिस से बनती थाल कटोरी
गागर पीतल ताँबा
झानजर झूमर झुमका बन के
झुमके चाँदी सोना
इंजन मोटर और मशीनें
जिस ने कीं ईजाद
धातों में है सब से आ'ला
लोहा और फ़ौलाद
अन्दर बाहर एक रहे जो
कभी न बदले भेस
दुनिया भर में सब से प्यारा
भला कौन सा देस
प्यार मोहब्बत अमन शांति
जिस धरती की शान
सब से प्यारा सब से न्यारा
अपना हिन्दोस्तान