Shayari Page
NAZM

सुनो सहेली कहूँ पहेली

सुनो सहेली कहूँ पहेली

है जो कोई बूझे

सोचो समझो और फिर पूछो

अगर तुम्हें ना सूझे

सोच समझ कर कहना सुनना

अपना एक उसूल

फूलों में है सब से प्यारा

भला कौन सा फूल

सोसन टेसू कमल मोतिया

रात की रानी चम्पा

न न सूरज-मुखी चमेली

दिन का राजा गेंदा

इन का क्या है मुरझाएँ तो

ख़ाक बनें या धूल

कपड़ा बन कर जो तन ढाँके

वो कपास का फूल

देख भाल कर जाँच परख कर

कहना सच्ची बात

धातों में है बड़े काम की

भला कौन सी धात

जिस से बनती थाल कटोरी

गागर पीतल ताँबा

झानजर झूमर झुमका बन के

झुमके चाँदी सोना

इंजन मोटर और मशीनें

जिस ने कीं ईजाद

धातों में है सब से आ'ला

लोहा और फ़ौलाद

अन्दर बाहर एक रहे जो

कभी न बदले भेस

दुनिया भर में सब से प्यारा

भला कौन सा देस

प्यार मोहब्बत अमन शांति

जिस धरती की शान

सब से प्यारा सब से न्यारा

अपना हिन्दोस्तान

Comments

Loading comments…