Shayari Page
GHAZAL

मिरी भँवों के ऐन दरमियान बन गया

मिरी भँवों के ऐन दरमियान बन गया

जबीं पे इंतिज़ार का निशान बन गया

सुना हुआ था हिज्र मुस्तक़िल तनाव है

वही हुआ मिरा बदन कमान बन गया

मुहीब चुप में आहटों का वाहिमा हवा

मैं सर से पाँव तक तमाम कान बन गया

हवा से रौशनी से राब्ता नहीं रहा

जिधर थीं खिड़कियाँ उधर मकान बन गया

शुरूअ' दिन से घर मैं सुन रहा था इस लिए

सुकूत मेरी मादरी ज़बान बन गया

और एक दिन खिंची हुई लकीर मिट गई

गुमाँ यक़ीं बना यक़ीं गुमान बन गया

कई ख़फ़ीफ़ ग़म मिले मलाल बन गए

ज़रा ज़रा सी कतरनों से थान बन गया

मिरे बड़ों ने आदतन चुना था एक दश्त

वो बस गया 'रहीम' यार-ख़ान बन गया

Comments

Loading comments…
मिरी भँवों के ऐन दरमियान बन गया — Umair Najmi • ShayariPage