Shayari Page
GHAZAL

इक दिन ज़बाँ सुकूत की पूरी बनाऊँगा

इक दिन ज़बाँ सुकूत की पूरी बनाऊँगा

मैं गुफ़्तुगू को ग़ैर-ज़रूरी बनाऊँगा

तस्वीर में बनाऊँगा दोनों के हाथ और

दोनों में एक हाथ की दूरी बनाऊँगा

मुद्दत समेत जुमला ज़वाबित हों तय-शुदा

या'नी तअ'ल्लुक़ात उबूरी बनाऊँगा

तुझ को ख़बर न होगी कि मैं आस-पास हूँ

इस बार हाज़िरी को हुज़ूरी बनाऊँगा

रंगों पे इख़्तियार अगर मिल सका कभी

तेरी सियाह पुतलियाँ भूरी बनाऊँगा

जारी है अपनी ज़ात पे तहक़ीक़ आज-कल

मैं भी ख़ला पे एक थ्योरी बनाऊँगा

मैं चाह कर वो शक्ल मुकम्मल न कर सका

उस को भी लग रहा था अधूरी बनाऊँगा

Comments

Loading comments…
इक दिन ज़बाँ सुकूत की पूरी बनाऊँगा — Umair Najmi • ShayariPage