Shayari Page
GHAZAL

उसके चाहने वालों का आज उसकी गली में धरना है

उसके चाहने वालों का आज उसकी गली में धरना है

यहीं पे रुक जाओ तो ठीक है आगे जाके मरना है

रूह किसी को सौंप आये हो तो ये जिस्म भी ले जाओ

वैसे भी मैंने इस खाली बोतल का क्या करना है

आँख से आँसू दिल से दर्द उमड़ आने पर हैरत क्या

मुझे पता था उसने हर बर्तन का नूतन भरना है

Comments

Loading comments…
उसके चाहने वालों का आज उसकी गली में धरना है — Tehzeeb Hafi • ShayariPage