तेरा चेहरा तेरे होंठ और पलकें देखें
तेरा चेहरा तेरे होंठ और पलकें देखें
दिल पे आँखें रक्खे तेरी साँसें देखें
मेरे मालिक आप तो ऐसा कर सकते हैं
साथ चले हम और दुनिया की आँखें देखें
साल होने को आया है वो कब लौटेगा
आओ खेत की सैर को निकले कुंजें देखें
हम तेरे होंठों को लरजिश कब भूलें हैं
पानी में पत्थर फेंकें और लहरें देखें