Shayari Page
GHAZAL

तेरा चेहरा तेरे होंठ और पलकें देखें

तेरा चेहरा तेरे होंठ और पलकें देखें

दिल पे आँखें रक्खे तेरी साँसें देखें

मेरे मालिक आप तो ऐसा कर सकते हैं

साथ चले हम और दुनिया की आँखें देखें

साल होने को आया है वो कब लौटेगा

आओ खेत की सैर को निकले कुंजें देखें

हम तेरे होंठों को लरजिश कब भूलें हैं

पानी में पत्थर फेंकें और लहरें देखें

Comments

Loading comments…
तेरा चेहरा तेरे होंठ और पलकें देखें — Tehzeeb Hafi • ShayariPage