नहीं आता किसी पर दिल हमारा

नहीं आता किसी पर दिल हमारा

वही कश्ती वही साहिल हमारा


तेरे दर पर करेंगे नौकरी हम

तेरी गलियाँ हैं मुस्तक़बिल हमारा


कभी मिलता था कोई होटलों में

कभी भरता था कोई बिल हमारा