मल्लाहों का ध्यान बटाकर दरिया चोरी कर लेना है,

मल्लाहों का ध्यान बटाकर दरिया चोरी कर लेना है,

क़तरा क़तरा करके मैंने सारा चोरी कर लेना है।

तुम उसको मजबूर किए रखना बातें करते रहने पर

इतनी देर में मैंने उसका लहज़ा चोरी कर लेना है।

आज तो मैं अपनी तस्वीर को कमरे में ही भूल आया हूँ

लेकिन उसने एक दिन मेरा बटुआ चोरी कर लेना है।

मेरे ख़ाक उड़ाने पर पाबन्दी आयत करने वालों

मैंने कौन सा आपके शहर का रास्ता चोरी कर लेना है।