GHAZAL•
ख़्वाबों को आँखों से मिन्हा करती है
By Tehzeeb Hafi
ख़्वाबों को आँखों से मिन्हा करती है
नींद हमेशा मुझसे धोखा करती है
उस लड़की से बस अब इतना रिश्ता है
मिल जाए तो बात वगैरा करती है
आवाजों का हब्स अगर बढ़ जाता है
ख़ामोशी मुझ में दरवाज़ा करती है
बारिश मेरे रब की ऐसी नियमत है
रोने में आसानी पैदा करती है
सच पूछो तो हाफ़ी ये तन्हाई भी
जीने का सामान मुहय्या करती है