जब से उसने खींचा है खिड़की का पर्दा एक तरफ़

जब से उसने खींचा है खिड़की का पर्दा एक तरफ़

उसका कमरा एक तरफ़ है बाक़ी दुनिया एक तरफ़


मैंने अब तक जितने भी लोगों में ख़ुद को बाँटा है

बचपन से रखता आया हूँ तेरा हिस्सा एक तरफ़


एक तरफ़ मुझे जल्दी है उसके दिल में घर करने की

एक तरफ़ वो कर देता है रफ़्ता रफ़्ता एक तरफ़


यूँ तो आज भी तेरा दुख दिल दहला देता है लेकिन

तुझ से जुदा होने के बाद का पहला हफ़्ता एक तरफ़


उसकी आँखों ने मुझसे मेरी ख़ुद्दारी छीनी वरना

पाँव की ठोकर से कर देता था मैं दुनिया एक तरफ़


मेरी मर्ज़ी थी मैं ज़र्रे चुनता या लहरें चुनता

उसने सहरा एक तरफ़ रक्खा और दरिया एक तरफ़