हम तुम्हारे ग़म से बाहर आ गए

हम तुम्हारे ग़म से बाहर आ गए

हिज्र से बचने के मंतर आ गए


मैंने तुमको अंदर आने का कहा

तुम तो मेरे दिल के अंदर आ गए


एक ही औरत को दुनिया मान कर

इतना घूमा हूँ कि चक्कर आ गए


इम्तिहान-ए-इश्क़ मुश्किल था मगर

नक्ल कर के अच्छे नंबर आ गए


तेरे कुछ आशिक़ तो गंगाराम हैं

और जो बाक़ी थे निश्तर आ गए