Shayari Page
GHAZAL

एक और शख़्स छोड़कर चला गया तो क्या हुआ

एक और शख़्स छोड़कर चला गया तो क्या हुआ

हमारे साथ कौन सा ये पहली मर्तबा हुआ

अज़ल से इन हथेलियों में हिज्र की लकीर थी

तुम्हारा दुख तो जैसे मेरे हाथ में बड़ा हुआ

मेरे ख़िलाफ़ दुश्मनों की सफ़ में है वो और मैं

बहुत बुरा लगूँगा उस पर तीर खींचता हुआ

Comments

Loading comments…
एक और शख़्स छोड़कर चला गया तो क्या हुआ — Tehzeeb Hafi • ShayariPage