Shayari Page
GHAZAL

नहीं मैं हौसला तो कर रहा था

नहीं मैं हौसला तो कर रहा था

ज़रा तेरे सुकूँ से डर रहा था

अचानक झेंप कर हँसने लगा मैं

बहुत रोने की कोशिश कर रहा था

भँवर में फिर हमें कुछ मश्ग़ले थे

वो बेचारा तो साहिल पर रहा था

लरज़ते काँपते हाथों से बूढ़ा

चिलम में फिर कोई दुख भर रहा था

अचानक लौ उठी और जल गया मैं

बुझी किरनों को यकजा कर रहा था

गिला क्या था अगर सब साथ होते

वो बस तन्हा सफ़र से डर रहा था

ग़लत था रोकना अश्कों को यूँ भी

कि बुनियादों में पानी मर रहा था

Comments

Loading comments…