GHAZAL•
कुछ एक तरफ़ ध्यान ज़ियादा है किसी का
By Shariq Kaifi
कुछ एक तरफ़ ध्यान ज़ियादा है किसी का
लगता है कि दिल टूटने वाला है किसी का
पहले भी हुआ इश्क़ कई बार तो क्या है
बस याद ये रखना कि ये पहला है किसी का
इक वक़्त था यारों में घिरे रहते थे हर दम
अब बोलना अच्छा नहीं लगता है किसी का
उठते हुए बिस्तर से बहुत डर ने लगा हूँ
हर काम मेरा काम बढ़ाता है किसी का
कल दूसरा रूठा था कोई ऐसी ख़ता पर
अब तेरी जगह नाम पुकारा है किसी का
इक और भी 'शारिक़' अभी करना है हमें जुर्म
अब अपनी जगह नाम भी लेना है किसी का