GHAZAL•
जो कहता है कि दरिया देख आया
By Shariq Kaifi
जो कहता है कि दरिया देख आया
ग़लत मौसम में सहरा देख आया
डगर और मंज़िलें तो एक सी थीं
वो फिर मुझ से जुदा क्या देख आया
हर इक मंज़र के पस-ए-मंज़र थे इतने
बहुत कुछ बे-इरादा देख आया
किसी को ख़ाक दे कर आ रहा हूँ
ज़मीं का असल चेहरा देख आया
रुका महफ़िल में इतनी देर तक मैं
उजालों का बुढ़ापा देख आया
तसल्ली अब हुई कुछ दिल को मेरे
तिरी गलियों को सूना देख आया
तमाशाई में जाँ अटकी हुई थी
पलट कर फिर किनारा देख आया
बहुत गदला था पानी इस नदी का
मगर मैं अपना चेहरा देख आया
मैं इस हैरत में शामिल हूँ तो कैसे
न जाने वो कहाँ क्या देख आया
वो मंज़र दाइमी इतना हसीं था
कि मैं ही कुछ ज़ियादा देख आया