Shayari Page
GHAZAL

अच्छा तो तुम ऐसे थे

अच्छा तो तुम ऐसे थे

दूर से कैसे लगते थे

हाथ तुम्हारे शाल में भी

कितने ठंडे रहते थे

सामने सब के उस से हम

खिंचे खिंचे से रहते थे

आँख कहीं पर होती थी

बात किसी से करते थे

क़ुर्बत के उन लम्हों में

हम कुछ और ही होते थे

साथ में रह कर भी उस से

चलते वक़्त ही मिलते थे

इतने बड़े हो के भी हम

बच्चों जैसा रोते थे

जल्द ही उस को भूल गए

और भी धोके खाने थे

Comments

Loading comments…
अच्छा तो तुम ऐसे थे — Shariq Kaifi • ShayariPage