मैं भी तुम जैसा हूँ अपने से जुदा मत समझो
मैं भी तुम जैसा हूँ अपने से जुदा मत समझो
आदमी ही मुझे रहने दो ख़ुदा मत समझो
ये जो मैं होश में रहता नहीं तुमसे मिल कर
ये मिरा इश्क़ है तुम इसको नशा मत समझो
रास आता नहीं सबको ये मोहब्बत का मरज़
मेरी बीमारी को तुम अपनी दवा मत समझो