Shayari Page
NAZM

हिरास

हिरास

तेरे होंटों पे तबस्सुम की वो हल्की सी लकीर

मेरे तख़्य्युल में रह रह के झलक उठती है

यूं अचानक तिरे आरिज़ का ख़याल आता है

जैसे ज़ुल्मत में कोई शमां भड़क उठती है

तेरे पैराहन-ए-रंगीं की जुनूं-ख़ेज़ महक

ख़्वाब बन बन के मिरे ज़ेहन में लहराती है

रात की सर्द ख़मोशी में हर इक झोंके से

तेरे अन्फ़ास तिरे जिस्म की आंच आती है

मैं सुलगते हुए राज़ों को अयां तो कर दूं

लेकिन उन राज़ों की तशहीर से जी डरता है

रात के ख़्वाब उजाले में बयां तो कर दूं

उन हसीं ख़्वाबों की ताबीर से जी डरता है

तेरी सांसों की थकन तेरी निगाहों का सुकूत

दर-हक़ीक़त कोई रंगीन शरारत ही न हो

मैं जिसे प्यार का अंदाज़ समझ बैठा हूं

वो तबस्सुम वो तकल्लुम तिरी आदत ही न हो

सोचता हूं कि तुझे मिल के मैं जिस सोच में हूं

पहले उस सोच का मक़्सूम समझ लूं तो कहूं

मैं तिरे शहर में अंजान हूं परदेसी हूं

तेरे अल्ताफ़ का मफ़्हूम समझ लूं तो कहूं

कहीं ऐसा न हो पांव मिरे थर्रा जाएं

और तिरी मरमरीं बांहों का सहारा न मिले

अश्क बहते रहें ख़ामोश सियह रातों में

और तिरे रेशमी आंचल का किनारा न मिले

Comments

Loading comments…
हिरास — Sahir Ludhianvi • ShayariPage