Shayari Page
NAZM

मेरे ख़्वाबों के झरोकों को सजाने वाली

मेरे ख़्वाबों के झरोकों को सजाने वाली

तेरे ख़्वाबों में कहीं मेरा गुज़र है कि नहीं

पूछ कर अपनी निगाहों से बता दे मुझ को

मेरी रातों के मुक़द्दर में सहर है कि नहीं

चार दिन की ये रिफ़ाक़त जो रिफ़ाक़त भी नहीं

उम्र भर के लिए आज़ार हुई जाती है

ज़िंदगी यूं तो हमेशा से परेशान सी थी

अब तो हर सांस गिरां-बार हुई जाती है

मेरी उजड़ी हुई नींदों के शबिस्तानों में

तू किसी ख़्वाब के पैकर की तरह आई है

कभी अपनी सी कभी ग़ैर नज़र आई है

कभी इख़्लास की मूरत कभी हरजाई है

प्यार पर बस तो नहीं है मिरा लेकिन फिर भी

तू बता दे कि तुझे प्यार करूं या न करूं

तू ने ख़ुद अपने तबस्सुम से जगाया है जिन्हें

उन तमन्नाओं का इज़हार करूं या न करूं

तू किसी और के दामन की कली है लेकिन

मेरी रातें तिरी ख़ुश्बू से बसी रहती हैं

तू कहीं भी हो तिरे फूल से आरिज़ की क़सम

तेरी पलकें मिरी आंखों पे झुकी रहती हैं

तेरे हाथों की हरारत तिरे सांसों की महक

तैरती रहती है एहसास की पहनाई में

ढूंढ़ती रहती हैं तख़्ईल की बांहें तुझ को

सर्द रातों की सुलगती हुई तन्हाई में

तेरा अल्ताफ़-ओ- करम एक हक़ीक़त है मगर

ये हक़ीक़त भी हक़ीक़त में फ़साना ही न हो

तेरी मानूस निगाहों का ये मोहतात पयाम

दिल के ख़ूँ करने का एक और बहाना ही न हो

कौन जाने मिरे इमरोज़ का फ़र्दा क्या है

क़ुर्बतें बढ़ के पशेमान भी हो जाती हैं

दिल के दामन से लिपटती हुई रंगीं नज़रें

देखते देखते अंजान भी हो जाती हैं

मेरी दरमांदा जवानी की तमन्नाओं के

मुज़्महिल ख़्वाब की ताबीर बता दे मुझ को

मेरा हासिल मेरी तक़दीर बता दे मुझ को

Comments

Loading comments…
मेरे ख़्वाबों के झरोकों को सजाने वाली — Sahir Ludhianvi • ShayariPage