Shayari Page
NAZM

मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी

मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी

मुझ को रातों की सियाही के सिवा कुछ न मिला

मैं वो नग़मा हूं जिसे प्यार की महफ़िल न मिली

वो मुसाफ़िर हूं जिसे कोई भी मंज़िल न मिली

ज़ख़्म पाए हैं बहारों की तमन्ना की थी

मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी

किसी गेसू किसी आंचल का सहारा भी नहीं

रास्ते में कोई धुंदला सा सितारा भी नहीं

मेरी नज़रों ने नज़ारों की तमन्ना की थी

मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी

दिल में नाकाम उमीदों के बसेरे पाए

रौशनी लेने को निकला तो अंधेरे पाए

रंग और नूर के धारों की तमन्ना की थी

मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी

मेरी राहों से जुदा हो गईं राहें उन की

आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उन की

जिन से इस दिल ने सहारों की तमन्ना की थी

मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी

प्यार मांगा तो सिसकते हुए अरमान मिले

चैन चाहा तो उमडते हुए तूफ़ान मिले

डूबते दिल ने किनारों की तमन्ना की थी

मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी

Comments

Loading comments…
मैंने चांद और सितारों की तमन्ना की थी — Sahir Ludhianvi • ShayariPage