Shayari Page
GHAZAL

फ़न जो नादार तक नहीं पहुँचा

फ़न जो नादार तक नहीं पहुँचा

अभी मेयार तक नहीं पहुँचा

उस ने बर-वक़्त बे-रुख़ी बरती

शौक़ आज़ार तक नहीं पहुँचा

अक्स-ए-मय हो कि जल्वा-ए-गुल हो

रंग-ए-रुख़्सार तक नहीं पहुँचा

हर्फ़-ए-इंकार सर बुलंद रहा

ज़ोफ़-ए-इक़रार तक नहीं पहुँचा

हुक्म-ए-सरकार की पहुँच मत पूछ

अहल-ए-सरकार तक नहीं पहुँचा

अद्ल-गाहें तो दूर की शय हैं

क़त्ल अख़बार तक नहीं पहुँचा

इन्क़िलाबात-ए-दहर की बुनियाद

हक़ जो हक़दार तक नहीं पहुँचा

वो मसीहा-नफ़स नहीं जिस का

सिलसिला-दार तक नहीं पहुँचा

Comments

Loading comments…
फ़न जो नादार तक नहीं पहुँचा — Sahir Ludhianvi • ShayariPage